Azadi ka Amrit Mahatsav

स्‍टैंड अप इंडिया योजना

मदविवरण
पात्रता
  1. 18 वर्ष से अधिक आयु के अ जा/ अ ज जा और/ या महिला उद्यमी/ योजना के अंतर्गत केवल संभावनाशील परियोजना हेतु ऋण उपलब्‍ध है। इस परिप्रेक्ष्‍य में संभावनाशील से हिताधिकारी का विनिर्माण या सेवा या व्‍यापार के क्षेत्र में पहला उपक्रम अभिप्रेत है।
  2. गैर-व्‍यक्तिगत उद्यमों के संबंध में 51% शेयर होल्डिंग व नियंत्रण या तो अ जा/ अ ज जा और/ या महिला उद्यमी के पास होना चाहिये।
  3. उधारकर्ता किसी भी बैंक/ वित्‍तीय संस्‍था का चूककर्ता नहीं होना चाहिये।
ऋण का स्‍वरूपरु.10 लाख व रु.100 लाख तक के बीच संमिश्र ऋण (सावधि ऋण व कार्यशील पूंजी सहित)
ब्याज दररु.10.00 लाख के ऋण हेतु : एमसीएलआर के दर से
रु.10.00 लाख से अधिक के रु.100.00 तक के ऋणों हेतु : सूक्ष्‍म व लघु उद्यमों हेतु जोखिम आधारित मूल्‍यन के अनुसार।
प्रतिभूति स्‍टैंड अप इंडिया के ऋणों की ऋण गारंटी निधि योजना (सीजीएफएसआइएल) की संपार्श्विक प्रतिभूति या गारंटी से ऋणों की रक्षित किया जा सकता है।
कार्यशील पूंजीनकदी ऋण सीमा के रूप में आवश्‍यकता आधारित कार्यशील पूंजी मंजूर की जाए। उधारकर्ता की सुविधा के लिए रुपे डेबिट कार्ड जारी किया जाए।
मार्जिन की रकमयोजना में 25% की मार्जिन की रकम की परिकल्‍पना है जिसे पात्र केन्‍द्र/ राज्‍य योजनाओं के साथ दिया जा सकता है।

स्टैंड अप इंडिया ऋण आवेदन प्रारूप