Azadi ka Amrit Mahatsav

खाता अंतरणीयता

बैंक में एक शाखा से दूसरे खाते में खाते का अंतरण

बैंक एक शाखा से दूसरे शाखा में अंतरित खाते को सुविधा प्रदान करता है। खाते को अंतरित करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  1. खाते के अंतरण के लिए आवेदन पत्र में खातधारक(कों) को जहाँ से उसके खाते है(गृह शाखा) स्‍पष्‍ट रूप से अपने खाता का क्रमांक का उल्‍लेख करते हुए उस अन्‍य शाखा का भी उल्‍लेख करना होगा जहाँ उसे अंतरित करना है, जमा करना होगा।
  2. खाताधारक(कों) को मौजूदा चेक बुक / अप्रयुक्त चेक के पन्नों को अभ्यर्पण करना चाहिए।
  3. खाता क्रमांक बैंक की किसी अन्य शाखा में खाते के अंतरण के बाद भी वही रहेगा।
  4. खाताधारक (कों) को नए पते का साक्ष्य, मोबाइल और टेलीफोन क्रमांक बदलना चाहिए जहां शाखा में अंतरित किया गया है।
  5. एक शाखा से दूसरी शाखा में जमा खाते के अंतरण के लिए खाताधारक द्वारा कोई शुल्क देय नहीं है हालांकि, खाते के अंतरण के मामले में खाताधारक के अनुरोध पर दूसरे राज्य में स्थित एक शाखा को खाता अंतरित करने के मामले में, स्थानीय कानूनों के अनुसार, स्टांप ड्यूटी में आने वाला अंतर, खाताधारक द्वारा देय होगा।