Azadi ka Amrit Mahatsav

पात्रता

किसी व्यक्ति, एकल स्वामित्व या साझेदारी फर्म या विधिक व्यक्ति यथा संस्था, निगमित निकाय, सरकारी/ अर्ध सरकारी विभाग द्वारा चालू खाता खोला जा सकता है। आवेदक द्वारा केवाईसी मानदंडो का पालन करते हुए बैंक द्वारा निर्धारित खाता खोलने का फार्म भरा जाए। आवेदक के पते के सबूत संबंधी दस्तावेज, दो फोटो और पैन क्रमांक/ फॉर्म क्र. 60/61 जो भी लागू हो इत्यादि, फॉर्म में वर्णित अनुसार कागजात संलग्न करें ।

खाते में न्यूनतम शेष

खाते में महीने के औसत न्यूनतम शेष निम्नानुसार रखा जाए

महानगरीय/शहरी/अर्धशहरी शाखाओं में - रू. 5000/-

ग्रामीण शाखाओं में - रू. 2000/

यदि खाते में महीने के औसत न्यूनतम शेष नहीं रखा जाता तो हर तिमाही दंड प्रभार लगाया जाएगा।

प्रभारों की जानकारी सेवा प्रभार शीर्षक के अधीन होम पेज पर प्रदर्शित हैं। साथ ही, सभी शाखाओं में शाखा प्रबंधक/ उप शाखा प्रबंधक के पास उपलब्ध है।

नामांकन

नामांकन सुविधा उपलब्ध है।

ब्याज

इस खाते पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता।

अन्य लाभ

  • खाताधारक द्वारा अपने खाते से दूसरे खाते में निधि अंतरण, बिजली बिल, बीमा प्रीमियम, टेलीफोन बिल, टैक्स, ऋण किस्त आदि का भुगतान करने संबंधी स्थायी निर्देश दिए जा सकते हैं। इन सेवाओं पर लगने वाले प्रभारों की जानकारी सेवा प्रभार शीर्षक के अधीन वेब साइट पर प्रदर्शित हैं।
  • टेलिबैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • मुफ़्त महाबैंक रुपे डेबिट कार्ड
  • इस खाते में मीयादी जमा का ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।