Azadi ka Amrit Mahatsav

कार्यशील पूंजी

कार्यशील पूंजी फर्म के पास उपलब्ध वह राशि होती है जिसका इस्तेमाल वर्तमान दायित्वों (जो एक वर्ष से कम समय से बकाया हैं) को पूरा करने एवं परिसंपत्तियों के अर्जन हेतु किया जाता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र उनके परिचालन व्ययों, माल खरीद, प्राप्य वित्तपोषण को पूरा करने के लिए प्रत्यक्ष निधीयन या साख-पत्र जारी कर कार्यशील पूंजी वित्त का प्रस्ताव देता है। .

  • निधिक सुविधाएं, अर्थात् बैंक द्वारा व्यवसाय व्ययों या वास्तविक रूप में व्यवसाय आस्तियों की खरीद हेतु निधीयन एवं सहायता प्रदान की जाती है। 
  • गैर-निधिक सुविधाएं, अर्थात् बैंक ऋण पर माल की खरीद एवं सेवाओं हेतु ग्राहक की तरफ से आपूर्तिकर्ताओं, सरकारी विभागों को साख-पत्र जारी कर सकता है या गारंटी दे सकता है। 

आप निम्न लिंक भी देख सकते हैं-