Azadi ka Amrit Mahatsav

दावा न की गई (अनक्लेम्ड) जमाराशि

दावा न की गई (अनक्लेम्ड) जमाराशि का दावा प्रस्तुति हेतु मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी)

1. बैंक की कॉर्पोरेट वेबसाइट पर खाता सर्च करें।

2. यदि खाता मिल जाए तो होम शाखा पर जाएं।

3. निम्नलिखित दस्तावेज शाखा में प्रस्तुत करें:-

क) खाते की धनराशि का दावा करने से संबंधित आवेदन।

ख) पासबुक के मुख पृष्ठ की प्रति।

ग) नवीनतम केवाईसी दस्तावेज़-निम्नलिखित में से कोई भी- पैन, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।

घ) यदि खाता सावधि जमा है तो एफडीआर/ सीडीआर रसीद।

ड.) यदि खाताधारक की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें और मृतक दावे की औपचारिकताएं पूरी करें।

  • कृपया निम्नलिखित आवेदन/दावा प्रारूप डाउनलोड करें और आगे की प्रक्रिया के लिए केवाईसी के साथ शाखा में जमा करें
    आवेदन/दावा प्रारूप

आरबीआय उदगम पोर्टल