Azadi ka Amrit Mahatsav

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई):

  • इस योजना को लागू करने के लिए बैंक ने 20.4.2015 को भारत के एलआईसी के साथ एमओयू को निष्पादित किया है।
    पीएमजेजेबीवाई की केंद्रीय बजट 2015-16 के दौरान घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में रू.2 लाख और प्रति वर्ष 436/- प्रीमियम का बीमा किया जाएगा। बीमा प्रीमियम  खाताधारक के खाते से ऑटो डेबिट कर दिया जाएगा।
    पात्र आयु वर्ग : 18 से 50 वर्ष।
    प्रीमियम हर साल 31 मई को देय है और बीमा कवर 1 जून से शुरू होगा।

पीएमजेजेबीवाई सहमति - सह - घोषणा प्रपत्र

  1. अंग्रेज़ी
  2. हिंदी
  3. मराठी

दावा प्रपत्र