Azadi ka Amrit Mahatsav
bank of maharashtra savings account

बचत खाता

यदि आप नया बैंक खाता खोलना चाह रहे हैं तो आप बचत खाते से शुरूवात कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि कई बैंक आपके बैंक खाते में रखी रकम पर ब्‍याज दर का प्रस्‍ताव देते हैं जो जमाराशि में बढ़ोत्‍तरी के साथ-साथ आपके लक्ष्‍यों पर आधारित होती है। खाता खोलने के लिए ऑनलाईन आवेदन सबसे सरल प्रक्रिया है और इसमें समय भी बहुत कम लगता है।


 V-CIP के साथ एसबी खाता खोलें V-CIP के बारे में   ब्‍याज दरें  

बचत खाते की विशेषताएं और लाभ

  • best savings account
    टेली बैंकिंग
  • best savings account
    एसएमएस बैंकिंग
  • why have a savings account
    मोबाईल बैंकिंग
  • savings account
    इंटरनेट बैंकिंग
  • high interest savings account
    क्रेडिट कार्ड
  • why have a savings account
    जमाराशि बीमा
  • online saving account opening, online fund transfer
    निधि अंतरण
  • online saving account opening, online bill payment
    बिल भुगतान
  • खाताधारक/खातेदार खाते से किसी अन्य खाते/खातों में धन के हस्तांतरण के लिए स्थायी अनुदेश दे सकते हैं, बिजली बिल, बीमा प्रीमियम, टेलीफोन बिल, कर, ऋण किस्त आदि का भुगतान कर सकते हैं। सेवा शुल्क अनुसूची में लागू शुल्क प्रस्तुत किए गए हैं जो प्रत्येक शाखा में और बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
  • टेलीबैंकिंग सुविधा, एसएमएस बैंकिंग सुविधा, मोबाइल बैंकिंग सुविधा और इंटरनेट बैंकिंग उपलब्ध हैं।
  • ट खाते पर अर्जित ब्याज पर टीडीएस लागू नहीं होता है।
  • ट मुफ्त महाबैंक वीजा एटीएम / डेबिट कार्ड।
  • ट रु.5.00 लाख तक जमा बीमा कवर

बचत खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज

बचत बैंक खाता खोलने के लिए विभिन्न प्रकार की इकाईयों द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है। संदर्भ और सत्यापन के लिए दस्तावेजों की मूल प्रति प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है और प्रमाणित मूल प्रतियां बैंक के रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत की जानी हैं;

व्यक्ति

पहचान का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक)
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड या फॉर्म नंबर 60/61 (जैसा लागू हो)
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या का विवरण है
  • पहचान पत्र (बैंक की संतुष्टि के अधीन)
  • बैंक की संतुष्टि के लिए किसी मान्यता प्राप्त लोक प्राधिकरण या लोक सेवक से ग्राहक की पहचान और निवास की पुष्टि करने वाला पत्र

पते का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक)
  • टेलीफ़ोन बिल
  • बैंक खाता विवरण
  • किसी मान्यता प्राप्त सार्वजनिक प्राधिकरण से पत्र
  • बिजली का बिल
  • राशन पत्रिका
  • नियोक्ता से पत्र (बैंक की संतुष्टि के अधीन)
  • राज्य सरकार या इसी तरह के पंजीकरण प्राधिकरण के साथ विधिवत पंजीकृत ग्राहक के पते को दर्शाने वाला एक किराया करार।

यदि कोई दस्तावेज अकेले ही पहचान और पते दोनों के उद्देश्य को पूरा करता है, तो उसके लिए अलग से किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।

नीचे दिए गए अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता होगी;


नाबालिगों के खाते

  • यदि अभिभावक न्यायालय द्वारा नियुक्त किया जाता है, तो उसके लिए न्यायालय का आदेश
  • यदि अभिभावक निरक्षर है, तो सक्षम प्राधिकारी से अवयस्क का जन्म तिथि प्रमाण पत्र

ट्रस्ट और फाउंडेशन

  • पंजीकरण का प्रमाणपत्र
  • उसकी ओर से व्यापार करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा
  • न्यासियों, सेटलर, लाभार्थियों और मुख्तारनामा धारकों, संस्थापकों/प्रबंधकों/निदेशकों और उनके पते की पहचान करने के लिए कोई आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज
  • फाउंडेशन/एसोसिएशन के प्रबंधन निकाय का संकल्प
  • टेलीफ़ोन बिल

उपरोक्त के अलावा, खाता खोलने का फॉर्म, ग्राहक सूचना फॉर्म आदि को विधिवत भरा और प्रमाणित कर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

प्रोपराइटर/पार्टनर/निदेशक/न्यासी/अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आदि के रूप में शामिल व्यक्ति/व्यक्तियों की पहचान और पते के प्रमाण में दस्तावेज केवाईसी मानदंडों के अंतर्गत वांछित अनुसार प्रस्तुत करना आवश्यक है।

बचत खाता ब्‍याज दर

saving account interest rate,savings account interest rate

बचत खाता ब्‍याज दर

बैंक द्वारा प्रत्‍येक तिमाही की समाप्ति पर देय तिमाही आधार पर खाते में दैनिक उत्‍पादों पर (अर्थात दैनिक शेष पर) ब्‍याज का भुगतान किया जाएगा।

वर्तमान ब्‍याज दर जानने के लिए यहां क्लिक करें

बचत खाता ब्‍याज दर कैलक्‍युलेटर

savings account interest rate calculator

 

बचत खाता ब्‍याज की गणना दैनिक शेष के आधार पर की जाती है। परिकलित राशि अधिक होगी यदि आप राशि को पूरे वर्ष तक खाते में रखते हैं।

बचत खाते पर ब्‍याज की गणना कैसे की जाती है?

बचत खाता ब्‍याज दर की गणना माह के अंत में दैनिक ब्‍याज दर को अनुपातिक शेष से गुणा कर की जाती है।

बचत खाते में बचत ब्‍याज दर की गणना की व्‍याख्‍या करने के लिए और बचत खाते में ब्‍याज की गणना करने के लिए निम्‍नलिखित फॉर्म्‍युले का इस्‍तेमाल किया जाता है :

मासिक आधार पर ब्‍याज = दैनिक शेष * (दिनों की संख्‍या) * ब्‍याज / (वर्ष में दिन)

यदि निवेश की राशि ₹5 लाख है और प्रति वर्ष बचत खाते पर ब्‍याज दर 2.75% है तो गणना निम्‍नानुसार होगी :

5 लाख * 30 * (2.75/100) / 365 = ₹1,130 प्रति माह ब्‍याज

 

savings account eligibility

बचत खाता पात्रता

कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से बचत बैंक खाता खोल सकता है।

नाबालिगों का बचत खाता खाता प्राकृतिक अभिभावक/कानूनी अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।

आवेदक को नया खाता खोलते समय खाता खोलने के फॉर्म (व्यक्तियों के लिए सीआईएफ) में दिए अनुसार पहचान और पते का प्रमाण, दो फोटो और पैन नंबर /फॉर्म नंबर 60/61 प्रस्तुत करना चाहिए।

यदि ग्राहक बैंक की संतुष्टि के लिए पहचान और पते का कोई दस्तावेजी प्रमाण देने में असमर्थ है, तो खाता ऐसे मौजूदा खाताधारक से परिचय के साथ खोला जा सकता है, जो पूर्ण केवाईसी प्रक्रिया के अधीन है और छह महीने से अधिक समय के लिए अपने खाते में संतोषजनक संचालन कर रहा है।

best savings account

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफ ए क्यू)

बचत खाता एक जमा खाता है, जो मूलभूत सुरक्षा, ब्याज दर व तथा उच्च स्तरीय मौद्रिक तरलता प्रदान करता है।

दैनिक व्यय या भविष्य के आकस्मिक व्यय के लिए धनराशि रखने के लिए बचत खाता आदर्श है।

कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से बचत बैंक खाता खोल सकता है। संयुक्त खाता वह खाता है, जो दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा परिचालित किया जाता है।

कोई भी व्यक्ति अकेले या संयुक्त रूप से बचत बैंक खाता खोल सकता है। नाबालिगों का एसबी खाता प्राकृतिक अभिभावक/कानूनी अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बचत खाता खोलने के लिए आवेदन आप निम्नलिखित किसी एक प्रक्रियाके माध्यम से कर सकते है।

  • ऑनलाइन बचत खाता खोलने के आवेदन के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें : आवेदन करें
  • निकटतम हमारी किसी एक शाखा में भेंट दे।
  • बैंकिग प्रतिनिधि / ग्राहक सेवा केन्द्र

कृपया लिंक पर क्लिक करे आवश्यक दस्तावेज

  • आपके खाते में लिए नामिती को जोड़ना एक श्रेयस्कर कार्य है। दुर्भाग्यवश यदि खाता धारक की मृत्यु के मामले में , तो धनराशि का समायोजन, नामिती के खाते में झंझट-रहित व बिना अधिक कागजी कारवाई के हो जाता है।
  • नामिती को जोड़ना उचित है, पर अनिवार्य नही।

खाते में न्यूनतम जमा मासिक औसत आधार पर बनाए रखा जाना चाहिए। अगर खाते में न्यूनतम जमा नही बनाए रखा जाता है, तो लागू सेवा प्रभार मासिक आधार पर लगाए जाएंगे।

लागू सेवा प्रभार के विषय में और अधिक जानने के लिए क्लिक करें , सेवा प्रभार

आपके बचत खाते में ब्याज की गणना दैनिक आधार पर की जाती है, तथा इसे जमा तिमाही में किया जाता है।

ब्याज तभी जमा किया जाता है, जब देय ब्याज रू.1/- से अधिक होता है।

बचत खाते पर ब्याज दर

बचत खाते से धनराशि अंतरित करने के लिए कोई भी निम्नलिखित माध्यमों का प्रयोग कर सकता है;

  • महाबैंक मोबाइल एप का प्रयोग कर, अपने बचत खाते से कभी भी, कंही भी किसी भी अन्य खाते में से धनराशि अंतरित कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग सुविधा का प्रयोग कर आप आसानी व शीघ्रता से धनराशि अंतरित कर सकते हैं।
  • धनराशि अंतरित करने के लिए बैंक का यूपीआई एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं।
  • कोई भी निकट किसी एक शाखा में स्वयं भेंट दे कर एनइएफटी/आरटीजीएस तथा अन्य माध्यम से धनराशि अंतरित कर सकते हैं।
  • कोई भी धनराशि अंतरित करने के लिए बैंकिग प्रतिनिधि / ग्राहक सेवा केन्द्र की सेवाएं ले सकता है।

मोबाइल बैंकिंग : मोबाइल बैंकिंग के लिए आप प्लेस्टोर/ एपस्टोर से “महा मोबाइल” एप डाउनलोड़ कर खाते से संबंधित जानकारी डाल कर झंझटमुक्त पंजीकृत कर सकते हैं।

इंटरनेंट बैंकिंग : इंटरनेंट बैंकिंग के लिए आप अपनी मूल शाखा में आवेदन कर सकते है।
इंटरनेंट बैंकिंग के सफल पंजीकरण के बाद, यूजर आई डी व पासवर्ड पंजीकृत मेल आइ डी पर तुरंत भेजा जाता है। प्रयोगकर्ता इंटरनेंट बैंकिंग में लॉगिन के लिए “महासिक्योर” एप डाउनलोड़ कर सकते है।

हां। सफलतापूर्वक खाता खोलने पर आपको रूपे/ रूपे प्लेटिनम / वीसा एटीएम-सह-डेबिट कार्ड प्रत्यक्षतछ मिलेगा या आपके पते पर भेजा जाएगा।

नही , आपके बचत खाते से पैसा निकालने पर कोई प्रभार नही लगता है।

चैक बुक प्रत्येक बचत खाते के साथ, अनुरोध पर तथा अन्य माध्यमों से उपलब्ध है। चैकबुक जमाकर्ता के पंजीकृत पते पर प्रेषित की जाती है।

नही , बचत खाते खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य नही है। तथापि ओवीडी के रूप में पैन कार्ड प्रस्तुत करना उचित है, अन्यथा यदि किसी के पास पैन नंबर नही है। उन्हें घोषणा के लिए फार्म 60/61 प्रस्तुत करना होगा।

हाँ, बिना बैंक गए अपने खाते का शेष जानने के कई तरीके है;

  • वॉटसएप बैंकिंग नंबर, 7066036640 के द्वारा
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9222281818, पर मिस्ड कॉल दें।
  • “महा मोबाइल” एप पर लॉगिन करें।
  • Login to लिए “महासिक्योर” नेट बैंकिंग सुविधा पर लॉगिन करें।
  • Using “महा बैंक यूपीआई ” का प्रयोग करें।
  • अपने नजदीकी “महाबैंक ” एटीएम को भेंट दें।

हाँ. रजिस्टर्ड इ-मेल आईडी पर ऑनलाइन खाता विवरण निशुल्क भेजा जाता है।

बचत खाता कैलकुलेटर में बचत ब्याज दर की गणना और बचत खाते में ब्याज की गणना करने के लिए निम्नलिखित सूत्र का उपयोग किया जाता है:

मासिक आधार पर ब्याज = दैनिक शेष * (दिनों की संख्या) * ब्याज / (वर्ष में दिन)

यदि निवेश की गई राशि ₹5 लाख है और बचत खाते पर ब्याज दर 2.75% प्रति वर्ष है, तो गणना होगी:

5 लाख * 30 * (2.75/100) / 365 = ₹1,130 प्रति माह ब्याज पर

इसी तरह के अन्य उत्पाद

Yuva Yojana

युवा योजना

बच्चों में बैंकिंग की आदत विकसित करने तथा उन्हें बैंक का भावी ग्राहक बनाने की दृष्टि से ।

Lok Bachat Yojana

लोक बचत योजना

“पिरॉमिड बॉटम” (निम्न आय वर्ग) से संबंधित व्यक्तियों को बैंक में खाता खोलने के लिए सक्षम बनाना।.

Royal Saving account

रॉयल बचत खाता

निवासी व्यक्ति (एकल व संयुक्त), एचयुएफ संघ, ट्रस्ट, क्लब , सोसायटी इत्यादि के लिए ।

Purple Saving Account

पर्पल बचत खाता

निवासी व्यक्ति, जो भारतीय रिजर्व बैंक के पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।