बेटी बचाओ बेटी पढाओ

निष्पादक, न्यासी और अटर्नी

मेटको वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें     METCOSERVICES.IN

एक कामयाब बैंकर केवल जमा और अग्रिम के साथ ही नहीं चलता। वह मुख्यतः लोगों के साथ व्यवहार करता है और ग्राहक के साथ एक दोस्त एवं मार्गदर्शक के रूप में नज़दीक से जुड़ा हुआ होता है। उसे समुदाय के कल्याण में सक्रिय सहभाग करना चाहिए और जिस सोसायटी की वह सेवा करता है, उसका एक हिस्सा हो जाना चाहिए।

इसी संदर्भ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र इस उद्देश्य की पूर्ति ‘दि महाराष्ट्र एक्जिक्यूटर एंड ट्रस्टी कं. लि.’ के मार्फत कर रहा है जिसे 1946 में पूर्णतः स्वामित्व की सहायक कंपनी के तौर पर शुरू किया गया था।

आप अपने वसीयतनामे के निष्पादक तथा न्यासी के रूप में, निजी या सार्वजनिक न्यास या आपकी संपत्ति का प्रबंध करने हेतु अटर्नी के तौर पर काम हमें सौंप सकते हैं।

हमारी न्यासी कंपनी निम्नलिखित श्रेणी की विश्वसनीय सेवाएँ प्रस्तावित करती हैं।

1. वसीयतनामे का निष्पादक

Metco-Trustee Products Family Tree

  • आप अपना वसीयतनामा तैयार करते समय हमसे सलाह ले सकते हैं। हम आपकी इच्छानुसार आपके वसीयतनामे का मसौदा तैयार करेंगे और उसकी सुरक्षित अभिरक्षा करेंगे।
  • हम आपके वसीयतनामे के निष्पादन का जटिल काम करते हैं।
  • हम आपके बाद बैंक, कंपनी, म्यूच्युअल फंड, यूनिट ट्रस्ट आदि की विभिन्न औपचारिकताओं एवं कार्यविधियों का अनुपालन कर आपकी संपत्ति की वसूली एवं संग्रहण करते हैं।
  • हम आपकी इच्छानुसार आपके प्रियजनों के लाभ हेतु पूरी देखभाल एवं सावधानी के साथ योग्य उपयोग और दृढ़ता सुनिश्चित करते हुए इसे धारण करते हैं।
  • आपकी इच्छाओं की सही मायने में पूर्ति करने के लिए उन हाथों में अंततः रखते हैं जिन्हें आपने चाहा था।
  • यह सब बिना किसी झंझट और शीघ्रता के, जो शायद आपके किसी रिश्तेदार या गहरे दोस्त को काम सौंपने से होते।
  • हम संस्था होने के कारण काम निपुणता से करते हैं :
    • सुव्यवस्थित ढंग से
    • निरंतर रूप से
    • पूर्वाग्रह के बिना
    • बाह्य प्रभाव के बिना
    • पूरी तरह से संगठनात्मक सहायता के साथ करते हैं।

2. निजी न्यास का प्रबंधन

आपको लगता होगा कि आपके जीवन में तथा आपके बाद आप पर निर्भरों के लाभ हेतु आपकी संपत्ति का हिस्सा अलग रखा जाए।

लेकिन आपको लगता है कि आप पर निर्भर मानसिक अक्षमता, शारीरिक विकलांगता, अपर्याप्त आयु आदि के कारण संपत्ति की उचित देखभाल नहीं लें सकेंगे।

आप संपत्ति की योग्य देखभाल के उद्देश्य तथा प्रबंध के लिए निजी न्यास स्थापित कर सकते हैं। आप अपने जीवन तथा बाद में आपकी अपेक्षित दिशा के अनुसार प्रभावी नियंत्रण भी रख सकते हैं।

  • हम ऐसे निजी न्यास के गठन के लिए मार्गदर्शन करते हैं।
  • हम ऐसे न्यासों के एकमात्र प्रबंधक न्यासी के तौर पर या अन्य सलाहकारी न्यासियों के साथ मिलकर काम करते हैं।

न्यासी के रूप में

  • हम आपकी संपत्ति की अभिरक्षा करते हैं।
  • हम निवेश, फिर से निवेश, वसूली, ब्याज / लाभांश का काम करते हैं।
  • हम आवधिक भुगतान करते हैं।
  • हम विशेष आवश्यकताओं के लिए भुगतान करते हैं।
  • हम अंततः न्यास के विलेख के अनुसार संपत्ति का वितरण करते हैं।

3. सार्वजनिक धर्मार्थ न्यास

कभी-कभी आप कृतज्ञता तथा सामाजिक वचनबद्धता के भाव से अपनी सम्पदा का हिस्सा सामाजिक कारण के लिए हितैषी होने के प्रयोजन से दान करना चाहते हैं।

इसके लिए आप स्थायी प्रबंध करना चाहते हैं।

इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आप सार्वजनिक धर्मार्थ न्यास का गठन कर सकते हैं।

  • हम सार्वजनिक धर्मार्थ न्यास का गठन करने में आपका मार्गदर्शन करते हैं।
  • हम न्यास विलेख का मसौदा तैयार करते हैं।
  • हम धर्मार्थ आयुक्त के पास इसे पंजीकृत करते हैं।
  • हम आयकर अधिनियम के अधीन न्यास के लिए मान्यता प्राप्त करते हैं।
  • हम लेखा का ध्यान रखते हैं तथा लेखा-परीक्षा वार्षिक रूप से करवा लेते हैं।
  • हम संबंधित प्राधिकरणों के साथ आवधिक विवरणियाँ एवं विवरण फाइल करते हैं।
  • हम सलाहकारी न्यासियों की बैठकें बुलाते हैं और कार्यवृत्त पुस्तक बनाए रखते हैं।

इस तरह हम सामाजिक कारण की पूर्ति करने के अधीन आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय औपचारिकताओं का आपका बोझ कम करते हैं।

हमारे संस्था होने से निरंतर सिलसिला चलता रहता है और ऐसा न्यास; जो चिरस्थायी है; उसका प्रबंध करने एवं चलाने के उद्देश्यों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हैं।

4. अनिवेशों का प्रबंधन और अटर्नी के रूप में घर संपत्ति

जब आप अपनी माँ एवं मातृभूमि से कोसों मील दूर होते हैं तो आपको अपनी चल तथा अचल संपत्ति की देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है। आप अपने माता-पिता के लिए उसके लाभ सुनिश्चित करना चाहते हैं, वह भी बिना प्रबंध करने एवं बनाए रखने के बोझ से उन्हें मुक्ति देकर।

इसके लिए आप अपनी संपदा का प्रबंध करने हमें मुख्तारनामा दे सकते हैं।

हम निम्नलिखित का प्रबंध करते हैं,

  • आपकी प्रतिभूतियों की सुरक्षित अभिरक्षा करना
  • किराया तथा ब्याज वसूल करना
  • आपके अनुदेश के अनुसार निवेश एवं अधिशेष को फिर से निवेशित करना
  • करों का भुगतान करना
  • दूरभाष बिल, बिजली का बिल, सोसाइटी के प्रभार आदि अन्य बाहरी बिलों का भुगतान करना
  • टूट-फूट के लिए साधारण मरम्मत कर घर संपत्ति को बनाए रखना

हम ये सेवाएँ विशेष रूप से बूढ़े लोगों को उनकी दहलीज पर देखभाल एवं प्रेम से देते हैं।

5.अवयस्क की संपदा का संरक्षक

हम अवयस्क की संपदा का देखभाल करते हैं, जब वे अपने माता-पिता को दुर्भाग्य से खो देते हैं। हम न्यायालय अभिभावक के रूप में काम करते हैं और तब तक अवयस्क की संपदा का प्रबंध करते हैं जबतक अवयस्क न्यायालय के अनुदेश के अधीन वयस्कता प्राप्त नहीं करते।

ये सभी सेवाएँ किफ़ायती दरों पर उपलब्ध हैं, साथ ही आपको संतोषप्रद लगने तक कार्यक्षम सेवाओं के आश्वासन के साथ।

संपर्क विवरण

मेटको
568 फर्स्ट फ्लोर केसरी वाडा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास, नारायण पेठ, पुणे - 411030. फोन: 020-244 97965 | 24497966