Azadi ka Amrit Mahatsav

डॉक्‍टरों के लिए महाबैंक ऋण योजना

पारामीटर

ब्‍योरा

पात्र समूह

डॉक्‍टर: न्‍यूनतम योग्‍यता के साथ योग्‍य पंजीकृत मेडिकल पैक्टिशनर बीएएचएमएस/ बीएएमएस/ बीपीटी/ एमबीबीएस/ बीडीएस

  • अर्हता के बाद न्‍यूनतम 2 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ सांविधिक/ विनियामक प्राधिकारी से आवश्‍यक अनुमोदन/ पंजीकरण आवश्‍यक है।  
  • एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के अंतर्गत एमएसएमई के रूप में पात्रता तथा उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

उद्देश्‍य

  • मामलानुसार राज्‍य/ केंद्र सरकार के नियमों के अंतर्गत आवश्‍यक लाइसेंस/ पंजीकरण के साथ अनुपालन के अधीन अस्‍पताल/ क्‍लीनिक/ नर्सिंग होम/ फीजियोथेरेपी सेंटर, पॉलीक्‍लीनिक, पैथोलोजिकल लैब, डायनोस्टिक सेंटर, आंख केंद्र, ईएनटी सेंटर, लघु व मध्‍यम आकार के विशेषीकृत क्‍लायंट यथा स्किन क्‍लीनिक, डेंटल क्‍लीनिक, डायलेसिस सेंटर, इंडोस्‍कोपी सेंटर, आईवीएफ सेंटर, पॉलीक्‍लीनिक, एक्‍सरे लैब आदि चलाने के लिए स्‍वामित्‍व आधार पर परिसर लेने हेतु।
  • अनुषंगी उपकरण, फर्नीचर एवं फिक्‍सचर, फर्नीसिंग, प्रोफेशनल टूल, कंप्‍यूटर, यूपीएस, सॉफ्टवेयर आदि सहित मेडिकल उपकरणों की खरीद।
  • मौजूदा केंद्र की मरम्‍मत, विस्‍तारण और आधुनिकीकरण। 
  • मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए वाहनों, एम्‍बूलेंस आदि की खरीद।
  • अस्‍पताल/ क्‍लीनिक/ नर्सिंग होम आदि में चिकित्‍सा उपयोग हेतु पॉवर बैकअप के साथ ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाने हेतु।
  • दवाईयां/ वैक्‍सीन/ डिस्‍पोजेबल आदि को स्‍टॉक में रखने हेतु कार्यशील पूंजी की आवश्‍यकता।

सुविधा की प्रकृति

  1. सावधि ऋण
  2. नकदी ऋण

वित्‍त की प्रमात्रा

  • न्‍यूनतम: रु.10.00 लाख से अधिक
  • अधिकतम: रु.25.00 करोड़ तक

ब्‍याज दर

  • RLLR आधारित
  • यदि संपार्श्विक प्रदान किया जाता है तो ROI में कमी के माध्यम से प्रोत्साहन।
  • 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए CGTMSE कवर उपलब्ध है।

मार्जिन

  • रु.200.00 लाख तक : सावधि ऋण – परियोजना लागत का 20%, वाहन – ऑन रोड लागत का 15% और सीसी - 25%
  • रु.200.00 लाख से अधिक : सावधि ऋण - 25% और सीसी -25%

पुनर्भुगतान

अधिकतम 12 वर्ष तक

फीस और प्रभार

मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार

आवेदन करें